जयपुर. दुर्गापुरा ऑडिटोरियम में मंगलवार को राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की 44वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया (44th general meeting of RSSCL) गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में अच्छी पैदावार के लिए उच्च गुणवत्ता एवं उन्नत किस्म का बीज जरूरी है, जिसके लिए बीज निगम हर संभव प्रयास कर रहा है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021–22 में 228686.21 क्विंटल प्रमाणित एवं आधार बीज उत्पादन किया गया था. वर्ष 2022–23 में खरीफ व रबी फसल में प्रमाणित एवं आधार बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत 33415 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई की गई है, जिसमें 4.25 लाख क्विंटल रॉ–बीज का उत्पादन किया जाना संभावित है. गुर्जर ने कहा कि राज सीड्स ने खरीद वर्ष 2022 में 85294 क्विंटल, रबी 2022–23 में 205987 क्विंटल, इस प्रकार वर्ष 2022–23 में 291281 क्विंटल बीज का वितरण किया है. प्रमाणित बीज की उपलब्धता को आम कृषक तक पहुंचाने के लिए बीज वितरण मुख्यतः ग्राम सेवा सहकारी समितियों और क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से कराया गया है.