जयपुर.राजस्थान बीज निगम की ओर से किसानों के लिए 'राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23' शनिवार से लागू की गई है. इस योजना के तहत किसानों के लिए उपहार योजना शुरू की गई ( Kisan Uphaar Yojana by Beej Nigam) है. इसमें हर जिले से बीज निगम का कूपन प्राप्त करने वाले किसानों की लॉटरी निकाली जाएगी. चुने हुए 51 किसानों को एक को ट्रैक्टर, 20 को बैटरी ऑपरेटेड नैपसेक स्प्रेयर मशीन और 30 किसानों को किसान टॉर्च दी जाएगी.
उपहार योजना की शर्तों के अनुसार इसका हिस्सा बनने के लिए किसानों को राज सीड्स से बीज खरीदना होगा. बीज खरीदार को एक कूपन दिया जाएगा. इस कूपन को बीज निगम की ओर से रखे गए बॉक्स में डालना होगा. इसके बाद प्रत्येक जिले में लॉटरी निकाली जाएगी. इसके तहत 51 किसान चुने जाएंगे. विजेता किसानों को उपहार दिए जाएंगे. बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने बताया कि बीज निगम की ओर से अपने सालाना 12 करोड़ लाभांश में से 4 करोड़ रुपए इस उपहार योजना के लिए रखे जाएंगे. इससे प्रत्येक जिले के 51 किसानों को अपना बीज खरीदने के लिए बीज निगम पुरस्कार देगा.
बीज निगम किसानों को देगा 4 करोड़ के उपहार पढ़ें:कृषि बजट की घोषणाएं लेने लगीं मूर्तरूप: सोयाबीन बीज उत्पादन में किसानों की प्रीमियम राशि 500 से बढ़ाकर हुई 1000 रुपए प्रति क्विंटल
गुर्जर ने बताया कि बीज निगम किसानों की मांग के अनुरूप कृषि उद्यान विभाग एवं डेयरी अन्य विभागों को बीजापूर्ति करने वाला प्रमुख उपक्रम है. ऐसे में किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज उचित दर पर सुगमता से उपलब्ध कराने एवं प्रमाणित बीजों के उपयोग में बढ़ोतरी कराने के उद्देश्य से राजस्थान बीज निगम की ओर से यह योजना शुरू की गई है. बीज निगम का मानना है कि इस योजना से किसान राज सीड्स के बीज उत्पादन कार्य, नवीन किस्मों की जानकारी, उत्पादन की नवीन तकनीक, राज सीड्स के बीजों की उपलब्धता, गुणवत्ता एवं विक्रय दरों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी पा सकेंगे.
पढ़ें:Sikar Boy Gift To Mother: सालों बाद रिटायर हुई टीचर मां को बेटे ने दिया अनूठा उपहार!
इसलिए योजना का नाम राजीव गांधी के नाम पर: प्रदेश में चल रही कई योजनाओं के तहत बीज निगम की किसानों के लिए उपहार योजना का नाम भी राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इस पर धीरज गुर्जर ने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए त्याग और बलिदान किया. पंचायती राज, सूचना प्रौद्योगिकी और किसानों की क्रांति के वे जनक थे. इसी कारण किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना का नाम राजीव गांधी के नाम से रखा गया है. आपको बता दें कि धीरज गुर्जर प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में से एक हैं.