जयपुर.मानवाधिकार दिवस पर जयपुर में बाल सुरक्षा को लेकर सर्वधर्म की एक अहम संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी मेंहिंदू धर्म के प्रतिनिधि के रूप में महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती ने कहा कि, हिंदू धर्म ग्रंथों में भगवान के बाल स्वरूप को बहुत अधिक महत्व दिया गया है. भगवान राम और कृष्ण की बाल लीलाएं आज भी रोमांचित करती है. हिंदू धर्म में बच्चों को भगवान का ही एक रूप मानकर उसके लालन-पालन शिक्षा संस्कार पर जोर दिया गया है. पहले उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए गुरुकुल की व्यवस्थाएं हुआ करतीं थीं जो राज्याश्रित थीं और पूरी तरह निशुल्क थीं.
वहीं फादर विजयपाल सिंह ने कहा कि, बच्चों की सुरक्षा परिवार, समाज और विभिन्न संगठनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. माता-पिता ध्यान रखें की उनके बच्चे किस संगति में हैं. क्योंकि संगति का ही असर बच्चों पर सर्वाधिक रूप से पड़ता है. उन्होंने कहा कि, बाइबिल में बच्चों को ईश्वर का स्वरूप और वरदान है. स्वयं का पड़ोसी का या किसी अन्य का बच्चा हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि हमारे स्वयं का बच्चा है.
दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस...
हर वर्ष 10 दिसंबर को दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. सबसे पहले 10 दिसंबर 1948 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों को अपनाने की घोषणा की. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा वर्ष 10 दिसंबर, 1950 में की गई.