राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी में बारिश से मौसम खुशनुमा, पर्यटक स्थलों पर बढ़ी सैलानियों की चहलकदमी - जयपुर में हुई बारिश

जयपुर में मानसून की पहली जोरदार बारिश होने के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. सुबह से हो रही बारिश के बाद लोगों को तेज गर्मी से भी राहत मिली. पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की चहल कदमी नजर आई. वहीं जयपुरवासियों ने भी सुहावने मौसम को जमकर मजा उठाया.

जयपुर में बारिश से मौसम खुशनुमा

By

Published : Jun 18, 2019, 10:03 PM IST

जयपुर.कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बाद मंगलवार को बारिश होने से जयपुर वासियों को काफी राहत मिली है. बारिश होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक स्थलों पर पहुंचे. दूसरे शहरों से भी पर्यटक जयपुर घूमने के लिए आए. दोपहर बाद से ही जयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर काफी रौनक देखने को मिली.

जयपुर में बारिश से मौसम खुशनुमा

वहीं पर्यटन नगरी आमेर में भी काफी संख्या में सैलानियों की भीड़ नजर आई. बारिश के बाद हुए खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए जयपुरवासी भी अपने परिवारों के साथ आमेर के पर्यटक स्थलों पर पहुंचे. कई दिनों से तेज गर्मी के चलते आमेर महल में पर्यटकों का सन्नाटा पसरा हुआ था. लेकिन बारिश होने से आमेर महल में भी पर्यटकों की काफी रौनक नजर आई. जयपुर घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

खुशनुमा का मौसम का लुत्फ उठाते हुए लोगों का कहना था कि कई दिनों से तेज गर्मी होने के कारण घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था. लेकिन सुबह से ही राहत भरी बारिश होने से काफी सुकून मिला है. कई दिनों के बाद सुहावना मौसम होने से घरों से बाहर निकलकर घूमने निकले हैं. वहीं जयपुर के बाजारों में भी लोगों की रौनक नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details