राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में फिर धंसी सड़क, सीवर लाइन डैमेज होने से मिट्टी का कटाव बताया जा रहा कारण - Road Collapse Again in Jaipur

राजधानी में सड़क धंसने की घटना इन दिनों आम हो चली है. श्याम नगर के अयोध्या पथ के बाद सोमवार को न्यू सांगानेर रोड मुख्य मार्ग की सड़क ही धंस गई. यहां मेट्रो पिलर नंबर 106 के पास बीच सड़क करीब 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया.

Road Collapse Again in Jaipur
जयपुर में फिर धंसी सड़क

By

Published : Jul 3, 2023, 7:00 PM IST

जयपुर. न्यू सांगानेर रोड पर मुख्य मार्ग पर मिट्टी के कटाव से सड़क धंस गई. इससे बीच सड़क गहरा गड्ढा हो गया. सड़क पर हुए गहरे गड्ढे की सूचना स्थानीय लोगों ने जेडीए के अफसरों को दी. इस पर अधिकारियों ने मौके पर बेरिकेड्स और मिट्टी के कट्टे लगाकर रास्ता रोक आवागमन बंद करवाया. अधिकारियों की मानें तो सीवर लाइन पर अधिक दबाव से लीकेज होने मिट्टी का कटाव हो गया, जिसकी वजह से सड़क धंस गई. गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.

क्षेत्र में पुरानी सीवरेज लाइन होने से उसमें दबाव बढ़ता जा रहा है. इससे सीवरेज लीक होने से जमीन के अंदर ही मिट्टी का कटाव हो गया, जिसकी वजह से सड़क के बीच में गड्ढे हो रहे है. वहीं, मौके पर पहुंचे जेडीए के डायरेक्टर इंजीनियर देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां सीवर चैंबर के पास से कई सारी केबल हैं, जिस वक्त ये केबल डाली गई होंगी. हो सकता है तब चेंबर डैमेज हुआ हो. इससे पानी के साथ मिट्टी बहने की संभावना है, जिसकी जांच की जा रही है. वैसे सीवर लाइनें भी करीब 30 साल पुरानी हैं. आशंका ये भी है कि लाइन ही खराब हो गई हो.

पढ़ें :जयपुर के श्याम नगर में फिर धंसी रोड, स्थानीय लोगों को बड़े हादसे का डर

आपको बता दें कि न्यू सांगानेर रोड से लगते हुए श्याम नगर में नीचे 6 महीने में 3 बार मिट्टी का कटाव होने की वजह से सड़क धंसने की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. रविवार को ही अयोध्या पथ पर सड़क धंसने से करीब 10 से 12 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया था, जिसे जेडीए और निगम के अधिकारियों ने फिलहाल करीब हजार से ज्यादा मिट्टी के कट्टे भरवाकर गड्ढे को भरा है. हालांकि, इसकी रिपेयरिंग अभी शुरू नहीं की गई है. जेडीए के अधिकारियों ने सीवर लाइन का समाधान होने के बाद ही रोड का स्थाई समाधान होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details