जयपुर. न्यू सांगानेर रोड पर मुख्य मार्ग पर मिट्टी के कटाव से सड़क धंस गई. इससे बीच सड़क गहरा गड्ढा हो गया. सड़क पर हुए गहरे गड्ढे की सूचना स्थानीय लोगों ने जेडीए के अफसरों को दी. इस पर अधिकारियों ने मौके पर बेरिकेड्स और मिट्टी के कट्टे लगाकर रास्ता रोक आवागमन बंद करवाया. अधिकारियों की मानें तो सीवर लाइन पर अधिक दबाव से लीकेज होने मिट्टी का कटाव हो गया, जिसकी वजह से सड़क धंस गई. गनीमत ये रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.
क्षेत्र में पुरानी सीवरेज लाइन होने से उसमें दबाव बढ़ता जा रहा है. इससे सीवरेज लीक होने से जमीन के अंदर ही मिट्टी का कटाव हो गया, जिसकी वजह से सड़क के बीच में गड्ढे हो रहे है. वहीं, मौके पर पहुंचे जेडीए के डायरेक्टर इंजीनियर देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां सीवर चैंबर के पास से कई सारी केबल हैं, जिस वक्त ये केबल डाली गई होंगी. हो सकता है तब चेंबर डैमेज हुआ हो. इससे पानी के साथ मिट्टी बहने की संभावना है, जिसकी जांच की जा रही है. वैसे सीवर लाइनें भी करीब 30 साल पुरानी हैं. आशंका ये भी है कि लाइन ही खराब हो गई हो.