जयपुर. राजस्थान प्रदेश से मानसून को विदा हुए करीब 1 महीने से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी हल्की बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन अभी भी तापमान में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के तापमान को लेकर आंकड़े जारी किए गए है, उसमें प्रदेश के एक दर्जन शहरों का तापमान अभी भी 30 डिग्री के पार ही बना हुआ है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाले शहर की बात की जाए तो बाड़मेर जिले में अभी सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बाड़मेर जिले का तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
पढ़े: सोनिया से भेंट के बाद बोले पवार - 'शिवसेना से गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं'
प्रदेश के सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 16.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का मानना था कि प्रदेश में दीपावली के बाद से ही तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. लेकिन अब दिवाली को बीते हुए भी 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन प्रदेश में अभी भी तेज सर्दी का दौर देखने को नहीं मिला है.