राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग का आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट - तापमान 30 डिग्री के पार

राजस्थान प्रदेश में मानसून का दौर खत्म हुए करीब 1 महीने का वक्त हो चुका है. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बेमौसम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

Rain in many areas of rajasthan ,तापमान 30 डिग्री के पार

By

Published : Nov 5, 2019, 11:55 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश से मानसून को विदा हुए करीब 1 महीने से ज्यादा बीत चुका है. लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी हल्की बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन अभी भी तापमान में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के तापमान को लेकर आंकड़े जारी किए गए है, उसमें प्रदेश के एक दर्जन शहरों का तापमान अभी भी 30 डिग्री के पार ही बना हुआ है.

प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाले शहर की बात की जाए तो बाड़मेर जिले में अभी सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बाड़मेर जिले का तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़े: सोनिया से भेंट के बाद बोले पवार - 'शिवसेना से गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं'

प्रदेश के सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 16.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का मानना था कि प्रदेश में दीपावली के बाद से ही तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा. लेकिन अब दिवाली को बीते हुए भी 7 दिन हो चुके हैं. लेकिन प्रदेश में अभी भी तेज सर्दी का दौर देखने को नहीं मिला है.

वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी तेज सर्दी के दौर में 5 से 10 दिन का और समय भी लगेगा. वहीं अब हो रही बेमौसम की बारिश की वजह से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. ऐसे में बेमौसम की बारिश की वजह से किसानों की फसल को भी काफी नुकसान हो रहा है.

सोमवार को प्रदेश के मुख्य शहरों के तापमान (डिग्री में)

शहरदिन का तापमानरात का तापमान

अजमेर 31.2 19.8
जयपुर. 31.0 20.1
उदयपुर 30.0 18.8
कोटा 32.1 21.2
बाड़मेर 34.2 21.1
जैसलमेर 31.3 19.4
जोधपुर 33.0 20.3
बीकानेर 31.4 18.3
चूरू 31.5 17.5
श्रीगंगानगर 32.7 16.3

ABOUT THE AUTHOR

...view details