राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, सड़कों पर पानी भर जाने से हुई परेशानी - Weather in Jaipur

जयपुर में मंगलवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, मौसम विभाग ने जयपुर के साथ ही उदयपुर और अजमेर सहित कई संभाग में आगामी 5 दिनों के लिए भारी बारिश के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी कर रखा है.

Jaipur News, जयपुर में बारिश
जयपुर के कई इलाकों में हुई बारिश

By

Published : Aug 11, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर.राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वहीं, राजधानी में बीते एक सप्ताह में तापमान में कमी दर्ज की गई है. दरअसल, कई दिनों से यहां बारिश हो रही है. जयपुर में मंगलवार सुबह से भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा. ऐसे में सुबह से हो रही बारिश की वजह से आमजन को काफी का भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान सड़कों पर भी पानी भर गया.

पढ़ें:सीकर के नीमकाथाना में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

जयपुर में हुई बारिश के बाद पॉश इलाके सी-स्कीम, मानसरोवर, झोटवाड़ा, राजा पार्क और मालवीय नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. गौरतलब है कि शाम 5 बजे के बाद राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में वाहन चालक अपने घरों का रुख करते हैं. ऐसे में आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में अधिकांश जलाशय सूखे, 30 फीसदी कम हुई बरसात

वहीं, मानसून से पहले कलेक्ट्रेट में हुई नगर निगम और जेडी़ए की बैठक में पानी की निकासी को लेकर कई तरह के वादे किए गए थे. लेकिन, प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून के बाद अब उन वादों की पोल खुलती नजर आ रही है. जयपुर में हुई बारिश के बाद करतारपुर नाले में भी पानी भर गया. बता दें कि स्थानीय निवासियों के द्वारा कई बार करतारपुर नाले को लेकर नगर निगम प्रशासन को लिखित में शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन, निगम प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.

पर्यटन स्थलों पर बढ़ने लगी रौनक
लॉकडाउन के बाद पर्यटन स्थलों को खोल जाने पर रौनक नहीं दिखाई दे रही थी. लेकिन, मानसून के प्रदेश में दोबारा सक्रिय होने के बाद राजधानी जयपुर के आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और झालाना लेपर्ड सहित कई पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने जयपुर के साथ ही उदयपुर और अजमेर सहित कई संभाग में आगामी 5 दिनों के लिए भारी बारिश के मद्देनजर ब्लू अलर्ट जारी कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details