जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश का पानी निवासियों और वहां से गुजरने वालों के लिए मुसीबत का सबब बना गया है. बीते 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कई जगहों पर नदी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. राजधानी जयपुर में सिरसी रोड से लेकर जल महल तक हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. सिरसी रोड पर 2 से 3 फीट बरसाती पानी भर गया है, तो वहीं रामगढ़ मोड़ और जल महल के आसपास के क्षेत्र में सड़कें दरिया में तब्दील हो गई हैं.
राजधानी जयपुर में रामगढ़ मोड़ और जल महल के पास पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों के डिवाइडर भी बारिश के पानी में डूबे हैं. ब्रह्मपुरी नाला ओवरफ्लो होकर बह रहा है. वहीं जल महल से दिल्ली रोड और जयसिंहपुरा खोर की तरफ जाने वाला नाला भी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है.नाले के कचरे से आमेर रोड अटा पड़ा है. आमेर रोड जयपुर जल महल के आसपास दुकानें शोरूम जलमग्न होते हुए नजर आ रहे हैं. मानसून की शुरूआत बारिश में ही जयपुर शहर का हाल बेहाल हो गया है. इससे नगर निगम प्रशासन की भी पोल खुल गई है. बारिश से पहले नगर निगम की ओर से कई दावे किए जा रहे थे. जिनमें नालों की सफाई और अन्य कार्यों का बखान किया जा रहा था. लेकिन शुरुआती दौर में ही नाला उफान पर है और कचरे के ढ़ेर सड़कों पर बह रहे हैं. ऐसे में नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली की भी पोल खुलती हुई नजर आ रही है. ऐसे में सड़कों पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरु, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है.