जयपुर.राजस्थान प्रदेश में जयपुर सहित बुधवार को दोपहर बाद करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई. जिससे गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली,लेकिन इसके बाद उमस बढ़ गई. अलवर और नागौर के परबतसर में भी बारिश हुई.जयपुर सहित प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर पिछले करीब 15 दिन से बारिश नहीं हुई थी.
इससे दिन रात का पारा लगातार बढ़ रहा. बीती रात सात शहरों में तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहा. जयपुर, कोटा ,सवाई माधोपुर, बाड़मेर और जोधपुर सहित कई इलाकों में 30 डिग्री से तापमान रहा.वहीं गंगानगर चूरू बीकानेर फलोदी जैसलमेर जैसे शहरों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. जयपुर में मंगलवार को झुलसाने वाली गर्मी पड़ी.