राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेईई एडवांस के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी... रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन - जयपुर

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. परीक्षा के दिन यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया.

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 22, 2019, 4:58 AM IST

जयपुर. जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से परीक्षा के दिन कोटा-अजमेर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा.

परीक्षार्थियों के लिए चलाई जा रही अजमेर-कोटा-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा सवाईमाधोपुर, जयपुर, फुलेरा होकर संचालित होगी. इस रेलसेवा के संचालन से परीक्षार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी. परीक्षा के लिए वाले परीक्षार्थी स्पेशल ट्रैन में यात्रा कर आसानी से परीक्षा देने जा सकेंगे.

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09803 कोटा-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 मई रविवार को कोटा से 13:20 बजे रवाना होकर 20:20 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09804 अजमेर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 27 मई सोमवार को अजमेर से 20:30 बजे रवाना होकर 3:40 बजे कोटा पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 5 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 14 डिब्बे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details