जयपुर. जेईई एडवांस परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से परीक्षा के दिन कोटा-अजमेर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा.
परीक्षार्थियों के लिए चलाई जा रही अजमेर-कोटा-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा सवाईमाधोपुर, जयपुर, फुलेरा होकर संचालित होगी. इस रेलसेवा के संचालन से परीक्षार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी. परीक्षा के लिए वाले परीक्षार्थी स्पेशल ट्रैन में यात्रा कर आसानी से परीक्षा देने जा सकेंगे.