राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिकट चेकिंग अभियानः रेलवे ने वसूले 4.23 लाख - जयपुर न्यूज स्टोरी

इन दिनों रेलवे बिना टिकट के सवारी करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है. इस अभियान ने अपने दूसरे भी कुल 1 हजार 2 सौ 62 मामलों में चार लाख 23 हजार रुपये की आय प्राप्त की है. वहीं रेलवे के अधिकारी नें बताया कि समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते है.

Railways run ticket campaign, जयपुर न्यूज स्टोरी, 4 lakh 23 thousand collected

By

Published : Aug 23, 2019, 11:26 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे पर टिकट चेकिंग अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. जिसमें बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने और बिना बुक कराए लगेज लेकर जाने वाले यात्रियों से एक हजार दो सौ 62 मामलों में चार लाख 23 हजार रुपए का जुर्माना किया गया. इससे पहले 21 अगस्त को 1100 से अधिक मामलों में तीन लाख 83 हजार रुपए का जुर्माना किया गया था. आपको बता दे कि 22 अगस्त को रेलवे के तरफ से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था.

उत्तर पश्चिम रेलवे का टिकट चेकिंग अभियान

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों पर टिकट चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया है. इस अभियान में 116 टीटीई ने स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट चेकिंग की. जिसमें अजमेर मंडल के अजमेर उदयपुर रेलखंड, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन और बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ स्टेशन, जयपुर मंडल के जयपुर रेवाड़ी रेलखंड और फुलेरा स्टेशन, जोधपुर मंडल के जोधपुर मेड़ता रोड रेलखंड पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़े: पेरिस में भारतीय समुदाय के बीच मोदी, कांग्रेस को लेकर कहा- मैं रोऊं या हंसूं

इस अभियान में 1130 यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा करने पर तीन लाख 81 हजार 240 रुपए का जुर्माना किया गया. इसके अलावा 110 यात्रियों को उच्च श्रेणी में यात्रा करने पर 39105 रुपए और 22 मामलों में बिना बुक कराए लगेज के लिए दो हजार आठ सौ दस रुपए का जुर्माना लगाया गया.
आगे उन्होनें बताया कि टिकट चेकिंग के दौरान सीमित संसाधनों में अधिक प्रयास कर उपलब्धि प्राप्त की गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाते हैं. जिससे अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने सभी यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में यात्रा करें. यात्रियों को सुगमता से टिकट प्राप्त हो इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट सुविधा और नियमित बुकिंग काउंटर उपलब्ध करवाया गया है.

यह भी पढ़े: मंदी को थामने के लिए वित्त मंत्री ने किए कई ऐलान, अर्थव्यवस्था को मिलेगी राहत

वहीं बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने और बिना बुक कराए लगेज ले जाने वालों यात्रियों के कुल 1 हजार 2 सौ 62 मामलों में 4 लाख 23 हजार 107 रुपए का जुर्माना किया गया है. जिसमें अजमेर मंडल ने 227 मामलों में 73 हजार 3 सौ 85 रुपए, बीकानेर मंडल ने 377 मामलों में एक लाख 11 हजार 580 रुपए, जयपुर मंडल ने 349 मामलों में 1 लाख 36 हजार 775 रुपए, जोधपुर मंडल ने 309 मामलों में एक लाख एक हजार 420 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details