राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तर-पश्चिम रेलवे के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन...प्लास्टिक के 51 प्वॉइंट किए गए चिन्हित - north western railway

जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया. स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को काम में लेने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. हालांकि रेलवे अधिकारियों ने सिंगल ही प्लास्टिक के लिए 51 पॉइंट चयनित किए. लेकिन अधिकारियों को उनके नाम नहीं पता थे.

Single use plastic marked 51 points, उत्तर पश्चिम रेलवे ,जयपुर न्यूज , north western railway, jaipur news

By

Published : Sep 16, 2019, 5:25 PM IST

जयपुर. रेलवे मुख्यालय (बोर्ड) के निर्देश पर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की ओर से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया. यह अभियान 16 सितंबर से 30 सितंबर के बीच चलाया जा रहा हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक के 51 प्वॉइंट किए गए चिन्हित
अभियान के अंतर्गत रोजाना रेलवे के द्वारा नई टीम रखी जाएगी. जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई जाएगी. अभियान का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित करना हैं. जिसमें जयपुर मंडल की प्रबंधक सहित सभी रेलवे कर्मचारी उनके परिवार के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. कार्यक्रम के अंतर्गत प्लेटफार्म, ट्रेन, ट्रैक स्कूल, अस्पताल, कॉलोनी और स्टेशनों पर प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया जाएगा और लोगों को उसके लिए जागरूक भी किया जाएगा. जागरूकता के लिए रेलवे द्वारा नुक्कड़ नाटक पोस्टर ऑडियो वीडियो मैसेज दिए जाएंगे.

पढ़ेंःजयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में दो समुदाय विशेष के लोगों के बीच तनाव

2 अक्टूबर बाद प्लास्टिक यूज करने पर रेलवे करेगा कार्रवाई

रेल प्रबंधक मंजूषा जैन की मानें तो उनके अनुसार 2 अक्टूबर के बाद से ही यदि कोई लोग या रेलवे के अधिकारियों के द्वारा भी स्टेशन पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करते हैं. तो विभाग के द्वारा उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं जैन ने बताया कि कार्रवाई में उन पर 500 से 5000 तक कि पेनल्टी भी लगाई जाएगी. हालांकि स्टेशन पर आईआरसीटीसी और स्टॉल्स के द्वारा बेचे जा रहे सामानों पर आधी से ज्यादा चीजों में प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details