राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता अभियान चलाकर रेलवे ने लोगों को किया जागरूक - जयपुर

रेलवे की ओर से अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समपार फाटकों को पार करने संबंधित नियमों के बारे में जागरूक किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे ने लोगों को फाटक पार करने संबंधित नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए जयपुर मंडल पर 3 जून से 6 जून तक अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता अभियान सप्ताह मनाया.

रेलवे ने लोगों को किया जागरुक

By

Published : Jun 7, 2019, 8:24 AM IST

जयपुर. जागरूकता सप्ताह के दौरान जयपुर मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए. और फाटक से निकलने वाले राहगीरों को सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की जानकारी दी गई. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए इस संबंध में पेंपलेट भी वितरित किए गए.

रेलवे ने लोगों को किया जागरुक

विभिन्न ग्राम पंचायत, समपार फाटकों के पास टी स्टाल, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप और स्टेशनों के वेटिंग रूम में नागरिकों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई. इस जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन आज जयपुर जंक्शन पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई. जिसमें रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाइड, नागरिक सुरक्षा कर्मी, कूली, टैक्सी चालक और रेलवे वेंडर्स ने भाग लिया. इस रैली के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया. संदेश में बताया गया कि समपार फाटक पार करते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें, बंद रेलवे फाटक को नीचे से पार ना करें, रेलवे फाटक पर लगे रोड साइनस बोर्डों पर निर्देशित संदेशों का पालन करें, समपार फाटक पार करते समय जल्दी बाजी नहीं करें, फाटक वाले को बिना अनुमति फाटक खोलने के लिए बाध्य ना करें. इसके साथ ही रेलवे अधिनियम की जानकारी भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details