राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्दियों के सीजन में बढ़ा यात्री भार, रेलवे ने की डिब्बों में स्थाई बढ़ोतरी - Railway News Jaipur

सर्दियों के सीजन के चलते रेलवे में यात्री भार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है, जिसके चलते टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने चार रेलसेवाओं में स्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की है.

Railway News Jaipur, रेलवे न्यूज जयपुर
सर्दियों के सीजन में बढ़ा यात्री भार

By

Published : Dec 1, 2019, 8:03 AM IST

जयपुर.रेलगाड़ियों में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को अधिक सीटें मिलने से यात्री भार भी कम होगा. रेलवे यात्रियों के लिए यह राहत की खबर है. रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर- लखनऊ- जयपुर एक्सप्रेस, उदयपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला -उदयपुर एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस और जयपुर -चंडीगढ़- जयपुर एक्सप्रेस में स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.

सर्दियों के सीजन में बढ़ा यात्री भार

इन ट्रेनों में की गई डिब्बो की स्थाई बढ़ोतरी

1. गाड़ी संख्या 19715/ 19716 जयपुर- लखनऊ- जयपुर तीन साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 1 दिसंबर से और लखनऊ जंक्शन से 2 दिसंबर से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है. इससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी.

2. गाड़ी संख्या 12982 /12981 उदयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से एक दिसंबर से और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 दिसंबर से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है. इससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी.

पढ़ें- राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने प्रधानाध्यापक पद से पदावनत करने पर लगाई रोक

3. गाड़ी संख्या 22472/ 22471 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 दिसंबर से और बीकानेर से 3 दिसंबर से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है. इससे यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.

4. गाड़ी संख्या 19717/ 19718 जयपुर- चंडीगढ़- जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 1 दिसंबर से और चंडीगढ़ से 2 दिसंबर से एक फर्स्ट कम थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details