जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. इस ब्लॉक के चलते इस रूट पर रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेल सेवा 9 मई को परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नारहन-खागरिया होकर संचालित होगी. गर्मी की छुट्टियों में जहां एक तरफ रेलवे पर यात्री भार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया ब्लॉक, कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से किया रद्द
रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक से रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द भी किया गया है.
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात पर पड़ेगा असर
मेगा ब्लॉक से 4 रेल सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. एक रेल सेवा को री-शिड्यूल किया गया है. गाड़ी संख्या 54466 लुधियाना-चूरू सवारी गाड़ी को लुधियाना से अपने निर्धारित समय 2 बजकर 35 मिनट के बजाय 1 घंटे 35 मिनट की देरी से 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना किया गया.