जयपुर. शहर के बहुचर्चित और बड़े प्रोजेक्ट में शामिल रिंग रोड में हर रोज कोई ना कोई अड़चनें आती रहती हैं. ऐसे में इस प्रोजेक्ट में रेलवे की ओर से आ रही अड़चनें अब खत्म हो गई हैं. इस प्रोजेक्ट में आरओबी बनाए जाने का काम अब तेज हो गया है. जयपुर-बांदीकुई रेल लाइन पर बन रहे इस आरओबी को गर्डर टेक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है. यह आरओबी करीब 105 मीटर लंबा है और गर्डर टेक्नोलॉजी से बनाया जाने वाला देश का सबसे लंबा ब्रिज होने जा रहा है.
यह भी पढ़े: जयपुर: कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस
बता दे कि बीते 4 महीनों से रिंग रोड के उत्तरी कॉरिडोर में जयपुर-बांदीकुई और जयपुर सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर बनने वाले फ्लाईओवर को लेकर, एनएचएआई और रेलवे के बीच विवाद चल रहा था. हालांकि बीते महीने रेलवे ने इसमें अपना रुख सकारात्मक दिखाते हुए आरओबी बनाने की परमिशन दे दी थी. जिसके बाद इस प्रोजेक्ट के काम ने गति पकड़ ली है.