नई दिल्ली/जयपुर. भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चालू वित्त वर्ष में करीब तीन हजार रेलवे कोच बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी कोच निर्माता फैक्ट्री बन गई है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सिर्फ फरवरी में ही तीन सौ कोच का निर्माण किया गया है.
चीन को इस मामले में दी भारत ने कड़ी शिकस्त...रेलमंत्री ने Video साझा कर बताया - इंटीग्रल कोच फैक्ट्री
भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चालू वित्त वर्ष में करीब तीन हजार रेलवे कोच बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी कोच निर्माता फैक्ट्री बन गई है.
![चीन को इस मामले में दी भारत ने कड़ी शिकस्त...रेलमंत्री ने Video साझा कर बताया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2702274-thumbnail-3x2-jai.jpg)
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और रेलमंत्री, पीयूष गोयल
रेलवे के अनुसार, चेन्नई स्थित आईसीएफ ने अब तक सबसे ज्यादा रेल कोच का निर्माण करने वाली चीन की फैक्ट्री को पीछे छोड़ दिया, जिसने इस साल लगभग 2600 रेल कोच का निर्माण किया है. आईसीएफ ने पिछले साल अप्रैल से फरवरी तक 2,085 कोच का निर्माण किया था, जिसमें इस साल 40 फीसदी का उछाल आया है.
बता दें कि इससे पहले 2017 में फैक्ट्री ने 1,976 रेल कोच का ही निर्माण किया था. रेल अधिकारी के मुताबिक जितनी तेजी से कोच का निर्माण हो रहा है. इस बात की पूरी उम्मीद है कि मार्च में इस वित्त वर्ष के खत्म होने तक यहां 3,200 से ज्यादा रेल कोच का निर्माण पूरा हो जाएगा. देश में इसके अलावा पांच अन्य रेल कोच फैक्ट्रियां भी हैं.
रेलमंत्री पीयूष गोयल का संदेश
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सभी इंजीनियरों और चेन्नई, तमिलनाडु में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए वधाई. उन्होंने कहा कि शीर्ष चीनी निर्माताओं को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे बड़े रेल कोच निर्माता बन गए हैं.
कुछ महत्वपूर्ण
- देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत के कोच का निर्माण भी आईसीएफ में ही किया गया था, जबकि तेजस के वैगन भी यहीं बने थे.
- रेलवे की ओर से आईसीएफ को वंदे भारत एक्सप्रेस के 44 ट्रेनसेट बनाने का ऑर्डर मिला है, जिसमें एक ट्रेनसेट दिया जा चुका है.
- शेष 43 ट्रेनसेट का निर्माण अगले तीन सालों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
- रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री ने भी अपना उत्पादन बढ़ाया है और यहां फरवरी में 143 रेल कोच बनाए गए. जबकि 2018-19 में अब तक 1,283 रेल कोच का निर्माण हुआ है. यह पिछले साल की समान अवधि के 586 कोच के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है.
- इस फैक्ट्री के उत्पादन में 118 फीसदी का उछाल आया है और यहां साल के अंत तक 1,422 रेल कोच बनाए जाने की उम्मीद है, जो पिछले वित्त वर्ष के 711 रेल कोच का दोगुना है.