जयपुर.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में जिन्हें 50-60 साल तक कमान दी, उन्होंने केवल अपने परिवार की सोची, देश की नहीं. लेकिन आज देश की कमान जिसके पास है वो पीएम मोदी की सोच 'राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम' की है. वैष्णव शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय की 55 वीं पुण्यतिथि पर धानक्या स्थित उपाध्याय के राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर आयोजित स्मृति व्यख्यान में शामिल हुए . अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान को मई में वन्दे भारत ट्रेन मिल जाएगी.
वन स्टेशन वन प्रोडक्टः वैष्णव ने कहा कि रेलवे के जरिये 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' की थीम पर काम हो रहा है. स्टेशन का निर्माण ऐसा हो, जिससे वहां की जमीनी खासियत का पता चले. गांधीनगर रेलवे स्टेशन टोक्यो से कम नहीं दिखता. जयपुर स्टेशन में भी रूफ प्लाजा बनाया जा रहा है. 717 करोड़ का टेंडर हो गया है. रेल मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा कहा है कि विरासत और विकास को आगे बढ़ाना है. अभी रुकना नहीं है, क्योंकि अभी 2024 है, साल 2029 भी है. वंदे भारत ट्रेन को लेकर उन्होंने कहा कि मात्र 7 देश ऐसे हैं जो 180 किलोमीटर की स्पीड वाली ट्रेन बना सकते हैं, उसमें हमारा देश भी शामिल हो गया है.