राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर का जगतपुरा रेलवे फाटक संख्या 215 अपग्रेडेशन कार्य के चलते 2 दिन रहेगा बंद

जयपुर में जगतपुरा रेलवे फाटक संख्या 215 पर अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण गेटोर जगतपुरा समपार फाटक संख्या-215 को 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा.

जयपुर की खबर, गेटोर जगतपुरा समपार फाटक संख्या-215, Upgrade work
अपग्रेडेशन कार्य के चलते 2 दिन रहेगा बंद

By

Published : Dec 13, 2019, 10:03 PM IST

जयपुर.राजधानी में जगतपुरा रेलवे फाटक संख्या 215 अपग्रेडेशन कार्य के चलते 2 दिन बंद रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से अपग्रेडेशन कार्य के लिए गेटोर जगतपुरा समपार फाटक संख्या-215 को 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा.

बता दें कि गेटोर जगतपुरा रेलवे फाटक 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहेगा. रेलवे फाटक बंद होने से वाहनों का आवागमन भी प्रभावित होगा. इस फाटक से गुजरने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्गो से होकर निकाला जाएगा. जिसके चलते राहगीरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें- नाबालिग के अपहरणकर्ता और दुष्कर्मी को आजीवन कारावास, साथ ही 2 लाख रुपए का जुर्माना

इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित-

रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद मंडल के मेहसाना-पालपुर रेलखंड पर उंझा-भांडु मोती ताऊ स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 204 पर आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने दो रेल सेवाओं को रद्द किया है. वहीं, दो रेल सेवाओं को आंशिक रद्द, चार रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित और दो रेल सेवाओं को रेगुलेट किया है.

अपग्रेडेशन कार्य के चलते 2 दिन रहेगा बंद

रद्द रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना- आबूरोड 14 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 79438 आबूरोड- मेहसाना 15 दिसंबर को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर -अहमदाबाद रेलसेवा 14 दिसंबर को आबूरोड- अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 54805 अहमदाबाद- जयपुर रेलसेवा 14 दिसंबर को अहमदाबाद- आबूरोड स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी अहमदाबाद रेलसेवा 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलड़ी -पाटन -मेहसाना से होकर संचालित की होगी.
  • गाड़ी संख्या 19412 अजमेर -अहमदाबाद रेलसेवा 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग पालनपुर- भीलड़ी -पाटन -मेहसाना से होकर संचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार- अहमदाबाद रेलसेवा 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग पालनपुर -भीलड़ी- पाटन- मेहसाना से होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर -बेंगलुरु रेलसेवा 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग पालनपुर- भीलड़ी -पाटन -मेहसाणा से होकर संचालित की जाएगी.

रेगुलेट रेल सेवाएं-

  • गाड़ी संख्या 16587 यशवंतपुर -बीकानेर एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22548 अहमदाबाद- ग्वालियर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details