जयपुर. यात्री सुविधाओं के मद पर केंद्रीय बजट 2019 में उत्तर पश्चिम रेलवे के बजट को लगभग दुगुना कर दिया गया. जिसमें कई कार्यों के लिए बजट का आवंटन किया गया है. इस बजट में यात्री सुविधाओं और रेल संरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे-रेल बजट 2019-20 में यात्रा सुविधाओं और संरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित इस बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे के बजट को 98.51 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 186.17 करोड रुपये का आवंटन किया गया है. इसी तरह संरक्षा के अहम मद ट्रेक नवीनीकरण के लिये भी बजट को बढ़ाया गया है. इसमें गत वर्ष के 540 करोड़ के बजट आवंटन को बढ़ाकर 641 करोड़ किया गया है, जो कि 19 प्रतिशत अधिक है. इसी प्रकार रेलवे समपारो पर भी संरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड ब्रिज और अंडर ब्रिज के लिये भी 616 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है.
इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य जिनमें नई लाइन, आमान परिवर्तन के कार्य जो की प्रगति पर हैं उनके लिए भी उपयुक्त बजट का प्रावधान किया गया है, ताकि उनको भी गति दी जा सके. उत्तर पश्चिम रेलवे के कैपिटल आउट-ले वर्ष 2018-19 के 5509.70 करोड़ की तुलना में बजट में 5797.61 करोड़ आवंटित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5.23 प्रतिशत व्रद्धि है.
उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्नलिखित कार्य स्वीकृत किए गए हैं-
नये कार्यों के लिए बजट आवंटन:-
1. जयपुर सवाई माधोपुर दोहरीकरण ( 131.27 किमी.), 946.13 करोड़
2. उत्तर पश्चिम रेलवे पर लूप लाइने, खातीपुरा रेलवे स्टेशन के निकट भटेसरी में कोच कैचर कॉन्प्लेक्स, स्टेबल लाइन, स्टेशन का अपग्रेडेशन, गुड्स प्लेटफार्म का विस्तार व सिग्नल कार्य का निर्माण, 7.89.79 करोड़
3. उत्तर पश्चिम रेलवे के 55 समपारो पर इंटरलॉकिंग कार्य, 40.83 करोड़
4. ट्रेक नवीनीकरण और ट्रैक संबंधित संरक्षा कार्य, 370.78 करोड़
5. उत्तर पश्चिम रेलवे पर पुराने सिगनल व दूरसंचार संबंधित उपकरणों को बदलने का कार्य, 94.38 करोड़
6. आरओबी और आरयूबी का निर्माण, 20 करोड़
वर्तमान में जारी मुख्य कार्यों के लिए बजट आवंटन :-
1. दौसा-गंगापुर सिटी के बीच 92.67 किमी की नई रेलवे लाइन बिछाने का, 100 करोड़
2. थियास हमीरा- सानू के बीच 58.5 किमी नई लाइन की लागत 54 करोड़
3. फुलेरा- डेगाना 108.75 किमी का दोहरीकरण, 150 करोड़
4. डेगाना-राई का बाग 145 किमी का दोहरीकरण, 75 करोड़
यात्री सुविधाओं के लिए बजट आवंटन:-
1. पश्चिम रेलवे स्टेशन पर अपग्रेडेशन कार्य, 49 करोड़
2. उत्तर पश्चिम रेलवे पर फुट ओवरब्रिज / हाई लेवल प्लेटफॉर्म का कार्य, 61 करोड़
3. उत्तर पश्चिम रेलवे पर वाशेबल एप्रेन का निर्माण, 50 लाख
4. उत्तर पश्चिम रेलवे पर 42 लिफ्ट का प्रावधान, 12.10 करोड़
5. उत्तर पश्चिम रेलवे पर 20 एक्केलेटर का प्रावधान, 19.70 करोड़
6. जोधपुर स्टेशन पर क्विक वाटरिंग प्रणाली की व्यवस्था, राशि 1 करोड़
यात्री सुविधायें यार्ड रीमॉडलिंग और अन्य कार्यों के लिये बजट का आवंटन:-
1. जयपुर यार्ड रि-मॉडलिंग, 10 करोड़
2. मेड़तारोड- बीकानेर रेलखंड पर 11 स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य, 2.10 करोड़
3. लालगढ़-सूरतगढ़ रेलखंड में इंटरलॉकिंग-।।। व अन्य कार्य, 1.02 करोड़
4. खातीपुरा जयपुर के सेटेलाइट स्टेशन के रूप में टर्मिनल सुविधा, 10 करोड़
5. गेटोर जगतपुरा स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म लूप लाइन, 1.75 करोड़
अन्य कार्यों के लिए बजट आवंटन :-
1. पार्टनरशिप के तहत सौर ऊर्जा वाले कार्यों हेतु अनुमानित निवेश, 50 करोड़
2. बांदीकुई रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र की क्षमता में विस्तार, 2.95 करोड़
3. उदयपुर में ब्रॉडगेज दुर्घटना सहायता केंद्र, 1.50 करोड़
4. जोधपुर कारखाना में 75 से 100 डिब्बो तक प्रतिमाह आवधिक ओवरहॉलिंग क्षमता के लिए कारखाने का आधुनिकरण, 4.89 करोड़
5. मदार स्टेशन पर नियमित और ओवरहॉलिंग सुविधा, 14.50 करोड़
6. अजमेर से मदार के लिए सवारी डिब्बों के अनुरक्षण सुविधाओं की शिफ्टिंग, 2 करोड़
7. बीकानेर कारखाना में बीसीएन व बीएलसी माल डिपो के लिए आवधिक ओवरहॉलिंग सुविधाएं, 12.90 करोड़
8. भगत की कोठी स्टेशन पर नई पिट लाइन, 3.73 करोड़