जयपुर. देश में मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया (Railway Appeal on Makar Sankranti) जाता है. राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी की जाती है. वहीं, पिंक सिटी की पतंगबाजी पूरे देश-दुनिया में मशहूर है. जिसकी शुरुआत हो गई है. हालांकि, इस बीच मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब आम लोगों से अपील की है. जिसमें लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर रहकर पतंगबाजी करने की बात कही गई है. दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे की ज्यादातर ट्रैकों पर (Appeal of North Western Railway) ट्रेनें विद्युत से संचालित हो रही हैं. ऐसे में पतंग की डोर के तारों के संपर्क में आने से करंट का झटका लग सकता है, जो जानलेवा हो सकता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हर साल रेलवे ट्रैक के पास पतंगबाजी के चलते कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में लगभग सभी रेल खंडों पर विद्युत कर्षण पर रेलगाड़ियां संचालित की जा रही (stay away from track and fly kites) है. रेलवे ट्रैक के ऊपर गुजर रही विद्युत तारों में 25 हजार वोल्ट की विधुत का प्रवाह रहता है. इन तारों के पतंग की डोर के संपर्क में आने से करंट लग सकता है. विशेषकर धातु युक्त मांझे से यह करंट तीव्र गति से झटका पहुंचा सकता है, जो कि जानलेवा भी हो सकता है.