जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर मदार रेलखंड के बीच फुलेरा स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिग्नल प्रणाली का कार्य किया जा रहा है. फुलेरा स्टेशन पर डबल डिस्टेंस सिग्नल कार्य के चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से रेल सेवाओं को आंशिक रद्द, रेगुलेट और रीशेड्यूल किया गया है. इससे यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. यात्री यात्रा पर जाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति को जांच लें.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर-मदार रेलखंड के मध्य स्थित फुलेरा स्टेशन पर डबल डिस्टेंट सिगनल प्रणाली कार्य के लिए 13 अगस्त को 08.30 बजे से 12.00 बजे तक 03 घंटे 30 मिनट का ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
पढ़ें :Rajasthan Vande Bharat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी, 13 को सुबह होगी रवाना
आंशिक रद्द रेल सेवाएं :
गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 12 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान करके जयपुर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 13 अगस्त अजमेर के स्थान पर जयपुर स्टेशन से संचालित
होगी. यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 19619, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 13 अगस्त फुलेरा के स्थान पर पीपली का बास स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा फुलेरा-पीपली का बास के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 19620,रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा जो 13 अगस्त को रेवाड़ी से प्रस्थान करके पीपली का बास तक संचालित होगी. यह रेलसेवा पीपली का बास-फुलेरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 13 अगस्त को नई दिल्ली से प्रस्थान करके जयपुर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.