जयपुर. रेलवे में तीन मुख्य इंजीनियरिंग कार्यों के चलते कई जगह रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने इसे लेकर समय सारणी जारी की है. जिसमें उन्होंने विद्युतीकरण और अनुरक्षण, नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैफिक ब्लॉक कार्यों का जिक्र किया है.
इन कार्यों में सबसे पहले पश्चिम रेलवे की ओर से जामनगर-कनालास रेलखण्डों के बीच विद्युतीकरण और अनुरक्षण कार्यो का जिक्र किया गया है. जिसके चलते गाड़ी संख्या 19263 पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक के लिए मार्ग परिवर्तित वंसजलिया-जेतलसर-भक्तिनगर-राजकोट जंक्शन किया गया है. जो 3,6,10 और 13 अगस्त तक प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित रहेगा. साथ ही गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर से मुज्जफरपुर तक के लिए मार्ग परिवर्तित वंसजलिया-जेतलसर-भक्तिनगर-राजकोट जंक्शन किया गया है. जो कि 1,2,8,9, और 15 अगस्त तक प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित रहेगा.
वहीं रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के आबूरोड-मावल रेलखंड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है. जिसके कारण उत्तर पश्चिम रेल्वे पर संचालित गाड़ियां प्रभावित होंगी. जिसमें गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद से साबरमती-अजमेर तक और गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद से साबरमती तक 31 अक्टूबर को प्रभावित रहेगी.