राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन का टिकट करवा लिया है...तो ये खबर जरुर पढ़ लें... - traffic

बीकानेर मंडल के रतनगढ़-सादुलपुर रेलखंड पर आसलू- चूरू स्टेशनों के बीच आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक को ब्लॉक लिया जा रहा है. आपको बता दें कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रतनगढ़ सादुलपुर रेल खंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

जयपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Feb 23, 2019, 1:12 PM IST

बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे पर सुरक्षा संबंधित और आधुनिकीकरण कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. साथ ही आधुनिकीकरण कार्य के चलते 6 ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.

जयपुर रेलवे स्टेशन


आधुनिकीकरण कार्य से रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना-आबूरोड के 24 फरवरी, 26 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च और 8 मार्च को 6 फेरे रद्द किए गए हैं.
2. गाड़ी संख्या 79438 आबूरोड-मेहसाना के 24 फरवरी, 26 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च और 8 मार्च को 6 फेरे रद्द किए गए हैं.
3. गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-जयपुर के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.
4. गाड़ी संख्या 79602 जयपुर-अजमेर के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.
5. गाड़ी संख्या 04805 अलवर-खैरथल के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.
6. गाड़ी संख्या 04806 खैरथल-अलवर के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.

आधुनिकीकरण कार्य के चलते रीशेड्यूल रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 14807 जयपुर-अलवर एक्सप्रेस रेल सेवा 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को जयपुर से 2 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेल सेवा 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को जोधपुर से 2 घंटे 20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.

बीकानेर मंडल के रतनगढ़-सादुलपुर रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक से प्रभावित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 74 836 हिसार जोधपुर सवारी गाड़ी रेल सेवा 25 फरवरी को हिसार स्टेशन से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी संख्या 54 7 89 बीकानेर रेवाड़ी सवारी गाड़ी 25 फरवरी को बीकानेर से रेवाड़ी के लिए 60 मिनट रेगुलेट रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 54812 जोधपुर रेवाड़ी सवारी गाड़ी 25 फरवरी को जोधपुर से रेवाड़ी के लिए प्रस्थान कर चूरू स्टेशन पर 30 मिनट तक रेगुलेट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details