बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे पर सुरक्षा संबंधित और आधुनिकीकरण कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. साथ ही आधुनिकीकरण कार्य के चलते 6 ट्रेनों को रद्द और दो ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.
आधुनिकीकरण कार्य से रद्द रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना-आबूरोड के 24 फरवरी, 26 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च और 8 मार्च को 6 फेरे रद्द किए गए हैं.
2. गाड़ी संख्या 79438 आबूरोड-मेहसाना के 24 फरवरी, 26 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च और 8 मार्च को 6 फेरे रद्द किए गए हैं.
3. गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-जयपुर के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.
4. गाड़ी संख्या 79602 जयपुर-अजमेर के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.
5. गाड़ी संख्या 04805 अलवर-खैरथल के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.
6. गाड़ी संख्या 04806 खैरथल-अलवर के 23 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च और 9 मार्च को कुल 7 फेरे रद्द किए गए हैं.