जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से देबीपुर-रासूलपुर स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन के कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लेने से इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने तीन रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए हैं.
देबीपुर-रासूलपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित - Rail services will be affected jaipur
प्रदेश में रेलों के मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि रेल लाइन का कार्य पूर्ण होने से यात्रियों को कई सुविधाएं भी मिलेंगी.
राजस्थान की ट्रेंने प्रभावित, जयपुर ट्रेनों का हाल, Rail services will be affected jaipur, jaipur rajasthan train update
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
- गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्रीगंगानगर रेलसेवा 4 सितंबर से 18 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी और कामारकुंडू स्टेशन पर ठहराव करेगी.
पढ़ें- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 7 ट्रेनों में बढ़ाएं डिब्बे
- गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा रेलसेवा 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी और कामारकुंडू स्टेशन पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता- मदार (अजमेर) रेलसेवा 5 सितंबर से 12 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनि स्टेशन होकर संचालित होगी और कामारकुंडू स्टेशन पर ठहराव करेगी.