राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गार्डर लॉन्चिंग कार्य से अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड पर रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित - jaipur

गार्डर लॉन्चिंग कार्य से अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड पर रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी. वहीं रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा. वहीं रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल रेल सेवाओं का भी संचालन किया जा रहा है.

रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

By

Published : Jun 11, 2019, 8:34 AM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड पर डांगरवा झूलासन स्टेशनों के बीच एलसी गेट 225 पर गार्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य से अहमदाबाद पालनपुर रेलखंड की रेल सेवाएं आशिक रद्द, रेगुलेट और मार्ग परिवर्तित की जा रही है.

रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

गर्मी की छुट्टियों में रेलवे पर लगातार यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. जिसको ध्यान में देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. साथ ही कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद- पालनपुर रेलखंड पर कार्य के चलते एक रेल सेवा को आंशिक रद्द और एक रेलसेवा का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। साथ ही दो रेल सेवाये रेगुलेट रहेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवा-
1. गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 11 जून को मेहसाना-अहमदाबाद स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवा-
1. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार- अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेहसाना-वीरमगांव अहमदाबाद होकर संचालित होगी.

रेगुलेट रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 22548 अहमदाबाद- ग्वालियर एक्सप्रेस 11 जून को अहमदाबाद- कलोल -झुलासन स्टेशनों के मध्य एक घंटा 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
2. गाड़ी संख्या 22497 श्रीगंगानगर- तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस 11 जून को मेहसाना अंबिलियासन स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details