जयपुर.रेलवे स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 70 से ज्यादा ट्रेनें रद्द चल रही है. और कई ट्रेनें आंशिक रद्द की गई है. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12395 राजेंद्रनगर पटना-अजमेर एक्सप्रेस 21 अगस्त को रद्द रहेगी. वही गाड़ी संख्या 12396 अजमेर- राजेंद्रनगर पटना एक्सप्रेस 22 अगस्त को रद्द रहेगी. यह रेल सेवाएं पूर्व में आंशिक रद्द की गई थी.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 14321 बरेली- भुज रेल सेवा 16 अगस्त को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर रेलसेवा 14 अगस्त को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी- लोहारू होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो -उदयपुर रेलसेवा 15 अगस्त से 17 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग बयाना- कोटा- चंदेरिया होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 19666 उदयपुर- खजुराहो रेलसेवा 15 अगस्त से 17 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग चंदेरिया- कोटा -बयाना होकर संचालित होगी.