जयपुर.रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग कार्य के चलते रेल सेवाओं को रद्द, आंशिक रद्द, रेगुलेट और रीशड्यूल किया जा रहा है. रेल सेवाओं के प्रभावित होने से त्योहारी सीजन पर यात्रियों के लिए भारी समस्या खड़ी हो सकती है.
जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू.... रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित
रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग 14 अगस्त तक, नॉन इंटरलॉकिंग 15 अगस्त से 25 अगस्त तक और पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 26 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जाएगा.
कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित
प्रभावित रेल सेवाएं-
- गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर- इंदौर एक्सप्रेस 7 अगस्त को जोधपुर से 2 घंटे 35 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस 13 अगस्त से 26 अगस्त तक मार्ग परिवर्तित वाया जोधपुर- डेगाना- रतनगढ़- सादुलपुर -लोहारू- रेवाड़ी होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस 15 अगस्त, 16 अगस्त, 19 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त को मार्ग परिवर्तित वाया रेवाड़ी- लोहारू -सादुलपुर- रतनगढ़ -डेगाना - जोधपुर होकर संचालित.
- गाड़ी संख्या 19403 अहमदाबाद -सुल्तानपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त और 20 अगस्त को मार्ग परिवर्तित वाया फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 18631 रांची -अजमेर एक्सप्रेस 22 अगस्त को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18632 दुर्ग -अजमेर एक्सप्रेस 24 अगस्त को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग -अजमेर एक्सप्रेस 19 अगस्त को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18208 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस 20 अगस्त को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग अजमेर- एक्सप्रेस 11 अगस्त और 18 अगस्त को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18214 अजमेर -दुर्ग एक्सप्रेस 12 अगस्त और 19 अगस्त को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18245 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस 22 अगस्त को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18246 बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त को रद्द रहेगी.