जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज रविवार को जयपुर पहुंचे. यहां जयपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं और रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. हालांकि, उम्मीद थी कि जयपुर और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार और बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर रेलमंत्री वैष्णव आज बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन बिना मीडियाकर्मियों से बात किए वे ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने के लिए विद्याधर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर उतरे. यहां रेलवे के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. भाजपा नेता और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी स्टेशन पहुंचे और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. जयपुर के लोगों को उम्मीद थी कि राजस्थान के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन, जयपुर और गांधीनगर रेलवे स्टेशन के स्वरूप में बदलाव सहित अन्य कई परियोजनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत में रेलमंत्री अहम घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन वे बिना मीडियाकर्मियों से बात किए ही विद्याधर नगर स्टेडियम के लिए रवाना हो गए. वे ब्राह्मण महापंचायत कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं.