जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव पूरे शबाब पर हैं. प्रदेश दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों के लगातार दौरे हो रहे हैं. भाजपा के नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह के बाद अब कांग्रेस की ओर राहुल गांधी की एंट्री मंगलवार को प्रदेश में होने जा रही है.
राजस्थान कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने संभाल रखी है. दोनों ही नेता रोजाना करीब आधे दर्जन जगह पर सभाएं कर रहे हैं लेकिन अब इस चुनाव अभियान ने और भी जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी अब राजस्थान में चुनाव अभियान की बागडोर अपने हाथ में लेने जा रहे हैं.
VIDEO: राजस्थान में राहुल गांधी के दौरे तय इसके तहत राहुल गांधी 23 अप्रैल को बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को फिर से राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर होंगे जहां वे तीन लोकसभा सीटों पर जन सभाएं और रोड शो करेंगे. राहुल गांधी 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे जालौर लोकसभा सीट पर पहुंचेगी जहां पर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद में दोपहर 2:00 बजे राहुल गांधी अजमेर पहुंचेंगे.
अजमेर में राहुल गांधी का रोड शो हो सकता है. इसके बाद में शाम करीब 5:00 बजे राहुल गांधी का कोटा लोकसभा में कार्यक्रम है. हालांकि कोटा में जनसभा होगी या रोड शो यह अभी तय नहीं हो सका है. लेकिन एक बात साफ है कि कांग्रेस के पहले चरण में चुनाव अभियान की बागडोर अब राहुल गांधी ने अपने हाथ में ले ली है. अब मंगलवार से राहुल गांधी लगातार राजस्थान पर ही फोकस करते हुए दिखाई देंगे.