जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम गहलोत को महीने में एक बार कैबिनेट के साथ 15 किमी पैदल चलने का सुझाव दिया है. राहुल ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को सही से समझने और निवारण के लिए महीने में एक बार पैदल चलें, राहुल की इस नसीहत पर बीजेपी ने निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं, वो ईमानदारी से बताएं कि इस लवाजमे में कितने आम लोग उनसे मिल कर अपनी समस्या बता पा रहे हैं. पैदल यात्रा निकालने से विकास नहीं होता. उन्होंने कहा कि पैदल चलने से विकास हो तो मैं भी उनके साथ पैदल चलूंगा.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी को पहली बार पैदल चलने का आनंद (BJP Targets Rahul Gandhi) आया होगा. लेकिन इस भीड़ में कितने आम लोग राहुल गांधी तक अपनी समस्या लेकर पहुंचे होंगे. सरकारी लवाजमे के बीच जब कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता ही उनसे मिलने तक नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में आम जनता कैसे अपनी समस्या राहुल गांधी तक पहुंचा रही है, जरा राहुल गांधी बताएं ?.
कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपनी कैबिनेट के साथ महीने में 15 दिन पैदल (Rahul Gandhi Suggestion to CM Gehlot) चलने के लिए कहा है. लेकिन क्या पैदल चलने से विकास होगा. आम जनता से मिलना है और अगर उनकी समस्या का समाधान करना है तो सीधे जनता से संवाद करने की जरूरत है. इस तरह से सरकार लवाजमे और लाखों के खर्चों के बीच यात्रा निकालने से आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा और ना ही विकास होगा.
पैदल चलने से विकास हो तो में भी साथ चलूंः कटारिया ने कहा कि अगर पैदल चलने से विकास होता है तो मैं भी राहुल गांधी के साथ पैदल चलता हूं. यह सब बेकार की बातें हैं. अगर सच्चे मन से चलो जनता की समस्याओं को समझने के लिए तो फिर सरकारी लवाजमे को छोड़ो और बिना लवाजमे के चलो तो कई चीजों की जानकारी वास्विकता में सामने आती है. उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ एक तरह से दिखावा मात्र है और जहां पर सरकार है वहां तो सरकारी लवाजमे पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. कार्पेट पर जरूर घुमा दिया, लेकिन इससे आम जनता की पीड़ा का समाधान नहीं हुआ. जिस अलवर में जहां पर राहुल गांधी ने यात्रा की वहां पर सबसे ज्यादा नाबालिग बच्चियों के साथ में दुष्कर्म की घटनाएं हुईं और वहां पर पुलिस ने FR लगाई. वहां पर कौन सा दुष्कर्म पीड़िता का पिता आकर राहुल गांधी से मिला और उनसे कह दिया कि मेरी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ.