राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल की सभा जयपुर में मंगलवार को, 5 की क्षमता वाले रामलीला मैदान में बैठेंगे 15 हजार कार्यकर्ता

एक जनसभा के लिहाज से हालांकि रामलीला मैदान को बहुत छोटा माना जाता है. यही वजह है कि इस सभा में केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही एंट्री दी जाएगी.

FILE PIC

By

Published : Mar 25, 2019, 12:23 PM IST

जयपुर.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंगलवार को जयपुर के रामलीला मैदान में होने जा रही प्रशिक्षित वर्करों कि सभा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. हालांकि सवाल ये भी यहां खड़े हो रहे हैं कि सभा के हिसाब से यह ग्राउंड बहुत छोटा है और जितने लोगों को प्रदेशभर से सभा में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है उनके बैठने की व्यवस्था किस तरीके से हो पाएगी.

पार्टी के जानकारों की मानें तो राहुल गांधी रामलीला मैदान में कांग्रेस के ट्रेंड वर्करों को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रदेश भर से करीब 15 हजार प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को जयपुर बुलाया जा रहा है. इन्हें जयपुर लाने की जिम्मेदारी मंत्रियों और विधायकों को दी गई है.

CLICK कर देखें VIDEO

रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 3 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें चुनावी जीत का मंत्र देंगे. यह वर्कर वो हैं जिन्हें कांग्रेस के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यकर्मों के जरिए प्रशिक्षित किया गया था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब ये कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार करेंगे.

क्षमता 5 की बुलाया गया 15 को
जानकारों की माने तो रामलीला मैदान में राहुल गांधी के मंच के अलावा चार ब्लॉक बनाए जा रहे हैं जिनमें 2 ब्लॉक में पार्टी के 10 कार्यकर्ता और शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं को बैठाया जाएगा. इसके अलावा तीसरे ब्लॉक में विधायकों मंत्रियों और पूर्व सांसदों को और चौथे ब्लॉक में एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी समेत विभिन्न कमेटियों और संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष को बैठने की जगह दी जाएगी.

एक जनसभा के लिहाज से हालांकि रामलीला मैदान को बहुत छोटा माना जाता है. यही वजह है कि इस सभा में केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही एंट्री दी जाएगी. मैदान में लोगों के बैठने की क्षमता करीब 4 से 5 हजार है इसके बावजूद प्रदेश भर के 15 हजार कार्यकर्ताओं को इसमें बुलाया गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कांग्रेस कैसे इतने कार्यकर्ताओं के बैठने का बंदोबस्त करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details