जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज तोड़ने का दावा कर रही कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी मैदान में उतर रहे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी राजस्थान में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी आज तारानगर (चूरू), नोहर (हनुमानगढ़) और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. फिलहाल वे जयपुर पहुंच चुके हैं.
एक साथ नजर नहीं आ रहे, एक साथ हैं और रहेंगे : जयपुर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी ने कहा कि राजाथान में कांग्रेस नेता एक साथ नजर ही नहीं आ रहे, एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे. कांग्रेस पार्टी यहां स्वीप करके चुनाव जीतेगी. दरअसल, हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों राहुल गांधी के साथ थे. दोनों नेताओं के कई दिन बाद एक साथ दिखने पर सवाल पूछा गया तो राहुल गांधी ने यह जवाब दिया.
बता दें कि राहुल गांधी की गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर संभाग में तीन सभाएं हैं. पहली सभा चूरू जिले के तारानगर में होगी, जहां भाजपा के टिकट पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सामने कांग्रेस के नरेंद्र बुढ़ानिया मैदान में हैं. इस सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. इसके बाद हनुमानगढ़ जिले के नोहर में दोपहर 1:30 बजे राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि सादुलशहर (श्रीगंगानगर) में दोपहर 3:15 बजे राहुल गांधी की सभा होगी.