जयपुर.राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस अपनी सात गारंटियों को मुद्दा बना रही है. इसके साथ ही चिरंजीवी योजना को भी पार्टी इस चुनाव में भुनाने में जुटी है. इसी के चलते कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने मेडिकल स्टूडेंट से भी संवाद किया.
इनमें से एक मरीज का आज महात्मा गांधी अस्पताल में ही चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा दी जा रही है. हालांकि, इस बार चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने चिरंजीवी योजना के तहत उपचार की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया गया है. हाल ही में राहुल गांधी ने भी अपने संबोधन में चिरंजीवी योजना के तहत उपचार की राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने की बात कही थी.