राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi in Rajasthan : राहुल गांधी का जयपुर दौरा कल, जानिए क्या होगी यातायात और पार्किंग की व्यवस्था

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जयपुर के मानसरोवर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सेंट्रल पार्क में गांधी वाटिका के उद्घाटन का भी कार्यक्रम है. इसके चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

Rahul Gandhi in Rajasthan
Rahul Gandhi in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 7:57 PM IST

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जयपुर आएंगे. वे मानसरोवर में शिप्रापथ थाने के सामने हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. मानसरोवर में ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन के शिलान्यास और सेंट्रल पार्क में गांधी दर्शन संग्रहालय-गांधी वाटिका का भी लोकार्पण करेंगे. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में वीआईपी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आवाजाही होगी. इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर खास इंतजाम किए हैं.

डीसीपी (ट्रैफिक) प्रह्लाद सिंह कृष्णियां के अनुसार, मानसरोवर में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सभा स्थल के पास बाईं साइड में खाली जगह में, वीटी रोड पेट्रोल पम्प के पास, टेऊंराम पार्क, एपेक्स हॉस्पीटल के पास, मॉडर्न स्कूल के पीछे निर्धारित पार्किंग स्थल पर होगी. कार्यक्रम में आने वाली बसें बाहुबली नगर, पत्रकार कॉलोनी रोड, सेंट विलफ्रेड कॉलेज के सामने, न्यू सांगानेर रोड पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ी होंगी. मानसरोवर में कार्यक्रम के दौरान प्रधान वाटिका से वीटी रोड चौराहा, न्यू सांगानेर रोड तक, वीटी रोड, शिप्रापथ रोड, अरावली मार्ग, मध्यम मार्ग पर अरावली मार्ग चौराहा से वीटी रोड चौराहा तक मुख्य मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.

यातायात और पार्किंग की व्यवस्था

पढ़ें. Rahul Gandhi's Formula for Tough Seats : हारने वाली सीटों पर कैसे जीत मिलेगी, राहुल ने दिया ये सुझाव

सेंट्रल पार्क में यह होंगे इंतजाम :गांधी दर्शन संग्रहालय-गांधी वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों के वाहन सेंट्रल पार्क गेट नं. 5 के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे. कार्यक्रम में आने वालों के वाहन सेंट्रल पार्क गेट नंबर 3, गेट नंबर 4 के अंदर और होटल हवेली के भीतर पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे. कार्यक्रम के दौरान रामबाग से पृथ्वीराज टी-पॉइंट, पृथ्वीराज टी-पॉइंट से स्टैच्यू सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. कार्यक्रम के दौरान यातायात के अत्यधिक दबाव होने पर कार्यक्रम स्थल के पास मुख्य मार्गों पर चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर सामानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा, हालांकि, अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details