जयपुर. शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया बयान अब उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बवाल खड़े कर रहा है (Indo China border clash). राहुल गांधी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प को लेकर बयान दिया और कहा कि भारत के सैनिकों को चीन के सैनिक पीट रहे हैं.
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उनके बयान को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस पर टिप्पणी की. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी तवांग के लोगों की प्रतिक्रिया को अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि राहुल गांधी को अरुणाचल प्रदेश के लोग हैं आइना दिखा रहे हैं.