राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी की सभा से पहले युवाओं ने दिखाए काले झंडे, बोले- Go Back - राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे जयपुर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सड़क मार्ग से एयरपोर्ट से ओटीएस रवाना हुए तब सुरक्षा घेरा तोड़कर युवाओं ने काले झंडे दिखाए. यह पूरा वाकया वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने घटित हुआ. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और नारेबाजी कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया.

showed black flags to Rahul Gandhi, युवा जन आक्रोश रैली जयपुर
राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे जयपुर

By

Published : Jan 28, 2020, 3:24 PM IST

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय जयपुर दौरे को लेकर एक तरफ तो उन्होंने युवा जन आक्रोश रैली को संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए. जयपुर एयरपोर्ट से ओटीएस जाते समय आधा दर्जन युवाओं ने मुख्य जेएलएन मार्ग पर आकर नारेबाजी की और राहुल गांधी 'गो बैक' के नारे भी लगाए.

राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे...

दरअसल, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली से जयपुर पहुंचे. तो एयरपोर्ट से पहले उन्हें ओटीएस जाना था और फिर अल्बर्ट हॉल सभा स्थल. लेकिन उससे पहले जब राहुल गांधी सड़क मार्ग से एयरपोर्ट से ओटीएस रवाना हुए तब सुरक्षा घेरा तोड़कर युवाओं ने काले झंडे दिखाए. यह पूरा वाक्या वर्ल्ड ट्रेड पार्क के सामने घटित हुआ. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और नारेबाजी कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया.

पढ़ें- राहुल के 'रण' में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर...

बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस महकमा अलर्ट है, लेकिन फिर भी युवाओं ने पुलिस को ही चकमा देते हुए काले झंडे लेकर काफिले तक आ पहुंचे. हालांकि प्रदर्शनकारी युवा राहुल गांधी की गाड़ी तक पहुंचते उससे पहले पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. इसके बाद राहुल गांधी सीधे अल्बर्ट हॉल सभा स्थल पहुंचे और युवाओं को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details