राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Disqualified As MP: हमारी सरकार से बिरला को विधानसभा बुला माला पहनाने की गलती हुई: खाचरियावास

राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ओम बिरला को उनकी सरकार ने विधानसभा में बुलाकर माला पहनाने की गलती कर दी.

Rahul Gandhi Disqualified As MP, Pratap Singh Khachariyawas targets LS Speaker OM Bilra
Rahul Gandhi Disqualified As MP: हमारी सरकार से बिरला को विधानसभा बुला माला पहनाने की गलती हुई: खाचरियावास

By

Published : Mar 24, 2023, 7:28 PM IST

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस हुई केंद्र सरकार पर हमलावर

जयुपर. देश की लोकसभा से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष और कोर्ट पर निशाना साधा है. प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं हैं, क्योंकि आज तक ऐसा नहीं हुआ कि बयान के आधार पर 2 साल की सजा कोर्ट दे और लोकसभा की सदस्यता रद्द की जाए.

खाचरियावास ने कहा कि ऐसा लोकसभा अध्यक्ष पहला देखा है, जो भाजपा का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष न लोकसभा ढंग से चला सकते हैं, ना ही देश का भला कर सकते हैं. ओम बिरला के बारे में सब जानते हैं. हमारी सरकार से गलती हुई, जो ओम बिरला को विधानसभा में बुलाकर मालाएं पहनाईं. यह लोकसभा अध्यक्ष उसके लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शुरू से कह रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष मेरा माइक बंद करते हैं. मेरे से व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं. आज ओम बिरला ने यह फैसला कर राहुल गांधी की बात को साबित भी कर दिया है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बनकर लोकसभा अध्यक्ष ने जो किया है, वह गैरकानूनी है. हम कोर्ट और सड़क पर लड़ाई जीतेंगे.

पढ़ें:राहुल की सदस्यता रद्द करने पर बिफरे अशोक गहलोत, बोले सीएम-तानाशाहीपूर्ण है यह निर्णय

गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने के आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग चोरी कर देश का पैसा लूट कर देश से भाग गए हैं, अब वह ओबीसी के हैं या उनका सरनेम मोदी है, तो उनको चोर कहना कोई गुनाह नहीं है. चोर को चोर ही कहा जाता है. रघु शर्मा ने कहा कि अगर अडानी सही है, तो जेपीसी की मांग क्यों स्वीकार नहीं की जा रही. जबकि बोफोर्स मामले में जब घोटाले के आरोप लगाकर विपक्ष ने जेपीसी गठित करने की मांग की तो हमने जेपीसी भी गठित की. इसमें दूध का दूध और पानी का पानी भी हो गया.

पढ़ें:Rahul Gandhi Disqualified As MP : भाजपा बोली-राहुल गांधी सोचते थे संविधान से ऊपर हैं, कांग्रेस का पलटवार-हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे

राजस्थान के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का फैसला दिल्ली सरकार ने करवाया है, जिसे लेकर हम कानूनी राय ले रहे हैं. चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी को कमजोर करना चाहती है. लेकिन वह और मजबूत होंगे. महेंद्र चौधरी ने कहा कि 27 मार्च को जो दिल्ली में रैली है, उसमें राजस्थान का नेतृत्व तो जाएगा ही, पूरे देश से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और दिल्ली की सरकार को पहली बार पता लगेगा कि किस प्रकार से आंदोलन होता है. हम दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली को मजबूर करेंगे कि वह अपना फैसला वापस ले.

पढ़ें:Rahul Gandhi Disqualified As MP : भाजपा ने कहा-राहुल गांधी कहते थे दुर्भाग्य से सांसद हूं, उनको उससे मुक्ति मिल गई

ये बोले महेश जोशी और बीडी कल्ला: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पहुंचे मंत्री महेश जोशी ने केंद्र सरकार पर देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश के आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो इस बात से राहुल गांधी डरेंगे ना ही कांग्रेस डरेगी. तो वहीं मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया है, इसे कांग्रेस का व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details