जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से शुक्रवार (Raghu Sharma met Sukhjinder Singh Randhawa) को मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री व गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा भी शामिल रहे. जिन्होंने रंधावा से मिलकर उन्हें अपना फीडबैक दिया. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए रघु शर्मा ने (openly talk about every problem) कहा कि राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता को आलाकमान और संगठन के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए, क्योंकि व्यक्तिगत निष्ठा से पार्टी नहीं चलती. उन्होंने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर कहा कि ऐसी बातें कैमरे पर नहीं होती है, लेकिन वन टू वन चर्चा में हर तरीके की बात होती है.
शर्मा ने कहा कि वो 40 साल से कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. साथ ही आलाकमान के प्रति हमेशा लॉयल रहे हैं और जो आलाकमान कहता है वो उसे मानते हैं. उन्होंने कहा कि उनका (Political boom in Rajasthan) स्टैंड क्लियर है. उनका नेता एक है और जो पार्टी आलाकमान फैसला करती है वो उसी के साथ खड़े रहेंगे. शर्मा ने आगे कहा कि वो पार्टी के वफादार हैं और 25 सितंबर को मुख्य सचेतक की ओर से बुलाई गई विधायकों की बैठक में भी शामिल होने के लिए सीएम आवास गए थे. जहां वो रात दो बजे तक ठहरे भी थे.