क्या कहा रघु शर्मा ने, सुनिए... जयपुर. अब तक कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं की ओर से अलग-अलग जिले बनाने की मांग रखी जाती चुकी है. इसी कड़ी में बुधवार को गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा ने भी केकड़ी को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखी है. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जनसंख्या के अनुपात के अनुसार 24 लाख पर एक जिला है, जबकि हरियाणा में 15 लाख की आबादी पर एक जिला है.
रघु शर्मा ने कहा कि 15 साल से प्रदेश की जनता अलग-अलग कमेटियां तो देखती है, लेकिन एक भी जिला अब तक नहीं बनाया गया. रघु शर्मा ने कहा कि पहले का बहुत बड़ा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए संधू कमेटी बनी और अब वर्तमान सरकार के समय उपाध्यक्ष राम लुभाया कमेटी बनी है. लेकिन अब तक किसी कमेटी की रिपोर्ट सामने नहीं आई. रघु शर्मा ने कहा कि अब जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्त विनियोग पर अपना जवाब पेश करें उस समय दोनों कमेटियों की रिपोर्ट लेकर बैठें और जितने जिले बनाने आवश्यक हैं, उतने जिले बनाएं.
पढ़ें :बजट से पहले संकट, आखिर कितने नए जिले बनाए गहलोत सरकार...सबकी एक ही मांग
रघु शर्मा ने कहा कि उनकी मांग है कि अन्य जिलों के साथ ही केकड़ी को भी जिला बनाया जाए. रघु शर्मा ने कहा कि जिस अनुपात में प्रदेश में जिले होने चाहिए. रघु शर्मा ने कहा कि वह केकड़ी को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अन्य दिला बनाने का विरोध कर रहे हैं. रघु शर्मा ने कहा कि अब तक जितने भी जिले बनाने की बात हो रही है, चाहे वह ब्यावर हो या कोई और अन्य जिला, उन्हें जिला बनाना चाहिए.
राठौड़ ज्यादा राजभवन जाएंगे तो उन्हें भी राज्यपाल बना दिया जाएगा : उधर राजभवन जाकर वीरांगना को लेकर दिए गए ज्ञापन को लेकर भी उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ अगर ज्यादा राजभवन जाएंगे तो उन्हें भी राज्यपाल बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा में काफी गुटबाजी है. यही कारण है कि अब तक भाजपा नेता प्रतिपक्ष नहीं बना सकी. स्थिति अच्छी रहती तो नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाता.
गुटबाजी दूर हुई तो कांग्रेस सरकार रिपीट होगी : वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर भी रघु शर्मा ने कहा कि चुनाव में अब 66 महीने का समय बच रहा है और जिस तरह की कांग्रेस की योजनाएं हैं और बेहतरीन बजट आया है. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान को चाहिए कि जल्द से जल्द अंतिम निर्णय लिया जाए और अगर पार्टी में गुटबाजी नहीं रही तो पार्टी चुनाव जरूर जीतेगी.