जयपुर. राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने भले ही सचिन पायलट के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर किए गए अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताया हो लेकिन इस मामले में पायलट को गुजरात प्रभारी रघु शर्मा का साथ मिला है. रघु शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके नेतृत्व में ही हम सब ने मिलकर चुनाव लड़ा है और सरकार भी बनाई है. आगे किसको क्या भूमिका मिलती है यह अलग बात है और इस बार हम सब मिलकर फिर चुनाव लड़ेंगे. रघु शर्मा ने अनशन को लेकर कहा कि सचिन पायलट का पहले से कार्यक्रम बना हुआ था जबकि कांग्रेस पार्टी का फीडबैक कार्यक्रम अचानक बना था. मैं भी आज ही पहुंच पाया हूं तो इसमें कोई विवाद का विषय नहीं है.
सचिन पायलट को लेकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रभारी की बात का जवाब तो वह खुद ही देंगे लेकिन पिछली सरकार में जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, वह तो मुझे भी मालूम है. मैंने भी चुनाव लड़ा था और और 1 साल में ही लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़े. रघु शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उस समय बहुत बड़ा था औऱ उसपर कुछ कारगर कार्रवाई होनी ही चाहिए इसमें क्या गलत बात है.