जयपुर.चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर की कांस्टेबल भर्ती में सामान्य ड्यूटी और चालक की भर्ती- 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून और 17 जून 2021 को मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे पुरानी कोविड जांच रिपोर्ट साथ लाने पर ही स्वास्थ्य परीक्षण में शामिल होने दिया जाएगा.
चतुर्थ बटालियन आरएसी के कमांडेंट राजेंद्र कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निर्धारत कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6.00 बजे अपने आवेदन पत्र के साथ चतुर्थ बटालियन आरएसी के चैनपुरा, जयपुर स्थित कार्यालय पहुंचना होगा. अभ्यर्थियों को अपनी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी. यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.