जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को तोड़फोड़ का मामला सामने आया. यहां छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. साथ ही अज्ञात लोगों ने गेट पर जमकर पत्थर मारे. इस दौरान बाहर रखे गमले, कूलर आदि क्षतिग्रस्त हो गए. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. वहीं, यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, मुख्य द्वार पर भारी संख्या में गार्डों की तैनाती के साथ ही पास में ही गांधीनगर थाना भी है, इसके बावजूद राजस्थान विश्वविद्यालय सुरक्षित नहीं है. सुरक्षा को लेकर ये सवाल अध्यक्ष निर्मल चौधरी के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना की वजह से उठा है.
दरअसल, गुरुवार देर रात कुछ अज्ञात लोग छात्रसंघ कार्यालय पहुंचे, जहां रखे गमले, कूलर आदि को उन लोगों ने तोड़ दिया. इतना ही वो छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के कार्यालय में भी घुस गए और अंदर रखे सामान, वॉटरकूल, सोफा आदि को भी तोड़ दिया. हालांकि, इसके पीछे किसका हाथ है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. सबसे बड़ी बात यह है कि वाकया के दौरान कार्यालय में कर्मचारी सो रहे थे.