राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान कांग्रेस में बदलावों की हलचल के बीच सवाल, माकन और वेणुगोपाल का दौरा अचानक क्यों हुआ निरस्त - changes in rajasthan congress

राजस्थान में सरकार और संगठन में बदलावों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन इसी बीच एक सवाल यह भी है कि अजय माकन और केसी वेणुगोपाल का राजस्थान दौरा अचानक निरस्त क्यों हो गया. पढ़िए पूरी खबर.

Maken and Venugopal Rajasthan tour canceled
माकन और वेणुगोपाल

By

Published : Aug 22, 2022, 12:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज है. प्रदेश में सरकार और संगठन में बदलावों को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. हालात यह है कि संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन के नेतृत्व में जब महंगाई के खिलाफ दिल्ली में 4 सितम्बर को होने वाली रैली (Rally in Delhi against inflation) की तैयारियों को लेकर जयपुर में विधायकों, पदाधिकारियों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई तो इसे राजस्थान में संभावित बदलाव की फीडबैक के रूप में देखा जाने लगा.

वहीं, जब अजय माकन का राजस्थान का तीन दिवसीय दौरा घोषित हुआ तो राजनीतिक हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई की अजय माकन राजस्थान के विधायकों का बदलाव को लेकर मन टटोलेंगे. कार्यक्रम यह था कि 22 अगस्त को राजधानी जयपुर के एक निजी होटल में पहले विधायकों, पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली में महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में जिलों को इस रैली में भीड़ ले जाने के लिए टारगेट दिए जाते. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल पहले गुजरात और फिर दिल्ली जाते, तो प्रभारी महासचिव अजय माकन 3 दिन जयपुर प्रवास पर ही रहते.

पढ़ें- 22 अगस्त को जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक

कहा जा रहा था कि अजय माकन 3 दिन जयपुर में रहकर विधायकों का फीडबैक लेंगे, लेकिन संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन का दौरा निरस्त हो गया. इस दौरे के निरस्त होने के पीछे अजय माकन के स्वास्थ्य को कारण बताया गया, लेकिन अजय माकन के निरस्त हुए दौरे को पूरी तरीके से राजस्थान में चल रही सियासी गर्माहट के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

अब क्योंकि वेणुगोपाल और माकन का दौरा निरस्त हो चुका है, ऐसे में देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक (Congress Meeting in Jaipur) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ही लेंगे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य, बोर्ड/निगम के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वर्तमान/नितर्वमान जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष और विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के नितर्वमान प्रदेशाध्यक्ष शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details