राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर चले लाठी डंडे, एक महिला सहित दो घायल - जमीनी विवाद का मामला

जयपुर के सामोद थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते लड़ाई लाठी-डंडों में बदल गई. इस दौरान एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए.

Rajasthan latest news,  Chaumu latest news,  Samod police station area  ,जमीनी विवाद का मामला
जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में धायल महिला

By

Published : Jun 12, 2021, 8:04 PM IST

चौमूं (जयपुर).सामोद थाना इलाके के मोरिजा गांव में दो भाइयों में जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. झगड़े के दौरान एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मोरिजा गांव में रहने वाले दो भाई सुनीलाल और बंशीधर के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. एक भाई ने रास्ता बंद कर दिया. इसी बात को लेकर सुबह-सुबह ही जंग छिड़ गई.

देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर सामोद थानाधिकारी उमराव सिंह मौके पर पहुंचे और धायलों को अस्पताल भिजवाया. यही नहीं मौके से पुलिस ने 3 आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इधर तीनों घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.

घर के बाहर खड़े ट्रक से चोरी हुए टायर

सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव दायरा में ट्रेलर के टायर चोरी होने का मामला सामने आया है. रमजान कुरैशी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका मकान और ऑफिस उदयपुरवाटी रोड स्थित भूतेश्वर मन्दिर के पास स्थित है. उनके पुत्र का ट्रेलर मकान के बाहर खड़ा हुआ था. किसी ने ट्रेलर के पीछे के दोनों साइड के चारों टायर रिंग बोल्टो सहित निकाल लिए. जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए के करीब है. जब उसने बाहर आकर देखा तो टायर गायब थे. इससे पहले भी घर के बाहर से ट्रेलर से बेट्री चोरी हो चुकी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढें:जयपुर: चौमूं में घरों के बाहर मिल रहे हड्डियां और कंकाल, दहशत में लोग

सीकर में गश्त के दौरान पकड़ी चोरी हुई स्कॉर्पियो, तीन गिरफ्तार

सीकरजिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के रानोली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी हुई स्कॉर्पियो को पकड़ा है. थाना अधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया की गश्त के दौरान बिना नंबरों की एक ब्लैक कलर स्कॉर्पियो गाड़ी पलसाना कस्बे के बस स्टैंड की तरफ से तेज गति के साथ रींगस की तरफ से आती हुई दिखाई दी. गाड़ी के संदिग्ध लगने पर रोकने की कोशिश की तो स्कॉर्पियो के चालक ने घबड़ाकर गाड़ी को इधर-उधर भगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने थाने की गाड़ी लगाकर स्कॉर्पियो को रुकवा लिया. स्कॉर्पियो गाड़ी में तीन व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे. नशे में गाड़ी चलाने की वजह से वाहन चालक को 185 मोटर वाहन अधिनियम में गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details