जयपुर.खरीफ के मौसम में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से गुणवत्ता नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 5000 से ज्यादा नमूनों की जांच के लिए उन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है.
ये भी पढे़ं -वसुंधरा को लेकर बैकफुट पर बीजेपी! रोहिताश्व शर्मा को नोटिस जारी कर बाकी बयानवीरों को भुलाया
प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि इस अभियान में लिए गए नमूनों में अनियमितता मिलने पर 116 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. 17 प्रतिष्ठानों पर बिक्री रोक दी गई है. बगैर लाइसेंस की बिक्री करने और अन्य गंभीर गड़बड़ी मिलने पर झालावाड़, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और अलवर जिले में 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है.
5320 नमूने लिए गए