राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Action: पीडब्ल्यूडी के खंडीय लेखाधिकारी की आय से 200% अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर - etv bharat Rajasthan news

एसीबी इंटेलिजेंस की कार्रवाई में पीडब्ल्यूडी के खंडीय लेखाधिकारी की आय से 200% अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर (acb action against pwd divisional accounts officer) हुई है. आरोपी के कुछ बैंक लॉकर का भी पता चला है.

Acb Action on pwd divisional accounts officer
Acb Action on pwd divisional accounts officer

By

Published : Nov 16, 2022, 8:46 PM IST

जयपुर.एसीबी की इंटेलिजेंस इकाई की ओर से डेवलप किए गए इनपुट पर बुधवार को एसीबी की विभिन्न टीमों ने छापेमारी की (Acb Action on pwd divisional accounts officer) कार्रवाई की है. सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटपूतली के अधिशासी अभियंता कार्यालय के खंडीय लेखाधिकारी महिपाल सिंह के तीन अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान (More than 200 percent undisclosed assets exposed) अब तक महिपाल सिंह की वैध आय से 200 प्रतिशत अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर हुई है. इसके साथ ही आरोपी के कुछ बैंक लॉकर का भी पता चला है जिन्हें अभी खंगाला जाना (Acb Checking accounts officer bank lockers) शेष है.

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि खंडीय लेखाधिकारी महिपाल सिंह के खिलाफ एसीबी की इंटेलिजेंस विंग को कुछ इनपुट मिले थे जिसे डेवलप करने के बाद आज छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी के कोटपूतली और जयपुर स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसमें आय से अधिक संपत्ति उजागर होने पर पीसी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर (Case registered in PC Act against accounts officer) अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है.

पढ़ें.Jodhpur ACB Action: भष्ट्र अधिकारियों पर एसीबी की शिकंजा, सहायक लेखाधिकारी 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपी की ओर से 2.63 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की गई है जो उसकी वैध आय से 200% अधिक है. आरोपी ने अवैध आय को जयपुर और कोटपूतली में आवासीय, व्यावसायिक, भूखंडों, फ्लैटों, म्यूच्यूअल फंड व इंश्योरेंस आदि में निवेश किया. आरोपी के जयपुर स्थित मकान से 10.23 लाख रुपए से अधिक की नकदी, 1 किलो सोने के बिस्किट, 372 ग्राम सोने के आभूषण, 2 लग्जरी वाहन व काफी संख्या में चल अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए.

पढ़ें.अजमेर में वरिष्ठ लेखाधिकारी के घर, कार्यालय एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी का छापा, करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति के मिले सबूत

आरोपी के कोटपूतली स्थित कार्यालय और आवास से 2 स्टोन क्रेशर, खनन लीज के दस्तावेज और बैंक लॉकर के दस्तावेज बरामद किए गए. फिलहाल आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर अभी भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें और अधिक अघोषित संपत्ति उजागर होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details