राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुष्कर घटना पर विपक्ष ने गहलोत सरकार को घेरा, पूनिया, राठौड़ और शेखावत ने किया ये कटाक्ष - crime in rajasthan

पुष्कर में 11 साल की मासूम बालिका की ज्यादती के बाद सिर कुचलकर हत्या के (Pushkar girl abuse and death case) मामले में सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने इस (BJP leader on Pushkar case) मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot government) पर जुबानी हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था (Law and order) को पूरी तरह फैल करार दिया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड ने गहलोत सरकार को घेरा है.

Pushkar girl abuse and death case, बालिका के साथ ज्यादती
पुष्कर में बालिका के साथ ज्यादती और मौत मामले में भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा

By

Published : Jun 22, 2021, 12:53 PM IST

जयपुर.अजमेर जिले के पुष्कर में 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ ज्यादती (Pushkar girl abuse and death case) की आशंका के बाद की गई हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है. मामले को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया है.

पुष्कर में बालिका के साथ ज्यादती और मौत मामले में भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा

शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि मौजूदा सरकार के 2 साल के कार्यकाल में राजस्थान में अपराधों (crime in rajasthan) में वृद्धि हुई है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब ऐसे मामलों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने के बजाय कुछ और आगे सोचना होगा.

पुष्कर में बालिका की हत्या मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया निशाना (BJP State President Satish Poonia) साधते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार का एक बार खत्म हो चुका है और इमान भी खत्म हो चुका है. पुनिया ने कहा ये समाज को परेशान और उद्वेलित करने वाली घटना है.

ये भी पढ़ें:दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बतौर गृहमंत्री अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते क्योंकि इस प्रकार की पहली घटना नहीं है ये बार-बार इस प्रकार की घटनाएं गहलोत सरकार के कार्यकाल में होती आई हैं.अपराधों की दृष्टि से राजस्थान देश में काफी ऊपर आ चुका है.

राजेंद्र राठौड ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड ने भी पुष्कर में घटित इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राठौड़ ने कहा है कि गहलोत सरकार के राज में राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है और आम आदमी ऐसी घटनाओं से बेहद व्यथित हैं. उन्होंने आगे कहा की इस तरह की ज्यादती के मामले में अब राजस्थान पहले स्थान पर आ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details