जयपुर.अजमेर जिले के पुष्कर में 11 वर्षीय मासूम बालिका के साथ ज्यादती (Pushkar girl abuse and death case) की आशंका के बाद की गई हत्या के मामले में सियासत तेज हो गई है. मामले को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया है.
शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि मौजूदा सरकार के 2 साल के कार्यकाल में राजस्थान में अपराधों (crime in rajasthan) में वृद्धि हुई है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब ऐसे मामलों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने के बजाय कुछ और आगे सोचना होगा.
पुष्कर में बालिका की हत्या मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया निशाना (BJP State President Satish Poonia) साधते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार का एक बार खत्म हो चुका है और इमान भी खत्म हो चुका है. पुनिया ने कहा ये समाज को परेशान और उद्वेलित करने वाली घटना है.