जयपुर.राजस्थान में खुशियों के महापर्व के बाद लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा. यही वजह है कि बाजारों में अभी से ही पटाखे और आतिशबाजी की बिक्री बढ़ गई है. लोग न सिर्फ दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थक भी उनकी जीत को लेकर आश्वस्त होकर पहले से ही आतिशबाजी खरीद रहे हैं, ताकि जमकर जश्न मनाया जा सके.
ग्रीन पटाखों की कीमत सामान्य से ज्यादा : राजधानी जयपुर दीपोत्सव मनाने के लिए तैयार है. इस बीच जयपुर के बाजार सज चुके हैं. खासकर आतिशबाजी और पटाखों की दुकानों पर अभी से रौनक देखने को मिल रही है. लोग अपनों के साथ दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए आतिशबाजी और पटाखे खरीदने बाजारों में पहुंच रहे हैं. पटाखा व्यवसायी रविंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार ग्राहकी बहुत बढ़िया है. लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में नए स्काई शॉट और फैंसी पटाखे आए हैं. खास बात ये है कि ये सभी ग्रीन पटाखे हैं, इनमें केमिकल कम होने की वजह से पॉल्यूशन कम होता है. हालांकि, इनके दाम सामान्य पटाखों से 10% ज्यादा रहते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार न सिर्फ दीपावली बल्कि चुनावी माहौल होने के चलते समर्थक अपने प्रत्याशियों के प्रति उत्साह दिखाने के लिए आतिशबाजी खरीद रहे हैं, और आगामी दिनों के लिए बुकिंग भी करा रहे हैं.
पढ़ें :कब मनाई जाएगी दिवाली ? डेट में है कन्फ्यूजन, यहां जानें सबकुछ
वहीं, बाजारों में आतिशबाजी खरीदने पहुंच रहे जयपुराइट्स ने बताया कि वो ग्रीन पटाखों को खरीदने के लिए आए हैं, क्योंकि दीपावली खुशियों का त्योहार है, और इसे सुरक्षित मनाने की सभी की जिम्मेदारी है. ग्रीन पटाखे सुरक्षित भी रहते हैं और इससे हानिकारक गैसें भी कम निकलती हैं. सामान्य पटाखों की तुलना में ये करीब 40 फीसदी कम हानिकारक गैस पैदा करते हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे दीपावली पर आतिशबाजी करने के लिए उत्साहित रहते हैं. ऐसे में सुरक्षित पटाखे खरीदना परिजनों की भी जिम्मेदारी हो जाती है. इसके लिए लोग ग्रीन पटाखों में पारंपरिक फव्वारे, अनार, फुलझड़ी, जमीन चक्कर, लड़ी, रॉकेट, स्काई शॉट्स लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.