जयपुर.जयपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को पुलिस पंजाब लेकर रवाना हो गई. पंजाब पुलिस की टीम लॉरेंस विश्नोई को लेने के लिए जयपुर आई थी. मंगलवार को जयपुर सेंट्रल जेल से लॉरेंस विश्नोई को हाई सिक्योरिटी में पंजाब लेकर गई है. जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम भी पंजाब पुलिस के साथ गई है. पिछले महीने लॉरेंस विश्नोई को जी क्लब फायरिंग केस के मामले में बठिंडा जेल से जयपुर पुलिस लेकर आई थी.
जयपुर पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई को बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में रखा था. जवाहर सर्किल थाने में लॉरेंस विश्नोई को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान लॉरेंस गैंग से संबंधित कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी थी. पूछताछ के लिए लॉरेंस विश्नोई को दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था. गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 2 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश किया गया था. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 16 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे. जिसके बाद लॉरेंस विश्नोई को जवाहर सर्किल थाने से जयपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था, जहां से मंगलवार को पंजाब पुलिस लॉरेंस को अपने साथ लेकर गई.